Type Here to Get Search Results !

CSPGCL ITI Apprenice Apply Online

 

सी एस पी जी सी एल. 

C/PGCL 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड,

(A GOVERNMENT OF C.G.UNDERTAKING) (A SUCCESSOR COMPANY OF CSEB)

CIN: U40108CT2003SGC015821

कार्यालय - मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण )

विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, कोरबा पूर्व

क्रमांक/20-02/पीजीटीआई/ ए.पी.टी./ 80                                       कोरबा पूर्व, दिनांक 16-1-2023

 

 

विज्ञापन

 

आपरेंटिसशिप एक्ट 1961 (Ads amended in 1973 1986 & 2014 ) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये निम्नलिखित संकायों में आई. टी. आई. योग्यताधारियों को एक वर्षीय आप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण ( Apprenticeship Training ) हेतु नियोजित किये जाने है जो निम्नानुसार है :- 

(01) आई.टी.आई. ट्रेड आप्रेंटिस :- 

कमांक

 ट्रेड 

प्रशिक्षुओ की संख्या 

 

अर्हकारी शैक्षणिक योग्यता

प्रशिक्षुवृत्ति की दर 

 

01 

Electrician 

35 

मान्यता प्राप्त 

संस्थान से संबंधित 

संकाय में आई.टी. आई. पत्रोपाधि 

उत्तीर्ण । 

 

 

रूपये 7,000 /- प्रतिमाह 

 

02 

Fitter 

30 

03 

Building Maintenance Tech

 05

04

Machinist 

 

04

. 05 

 

Turner 

 

05

 

06 

Welder 

20 

 

07 

Wireman 

06 

 

 

Total 

105

 

 

 

 

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारो से ( Apprenticeship Training) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है । 

नियम एवं शर्ते :- 

01. आरक्षण :- उम्मीदवारो का चयन छ.ग. शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का 

पालन करते हुए किया जायेगा । 

02. चयन प्रक्रिया :- पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार 

मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जावेगा । 

03. उम्मीदवारों का ( Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड मे अस्थाई/स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे । 

04. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का 

किसी अन्य संस्था मे प्रशिक्षण कर चुके है / कर रहे है, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है । 

05. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व मे कहीं आप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (Amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है । घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form मे उपलब्ध है । शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारो को स्व- शपथ पत्र (Self Affidavit ) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि मे अन्य किसी जगह कार्यरत् नहीं है ( प्रारूप संलग्न) तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे । 

06. प्रशिक्षुओं (Apprenticeship) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी । 07. अभ्यर्थियों को NCVT MIS (NAPS) मे अपना Registration करवाना अनिवार्य है तथा 

आवेदन पत्र में वैध Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा । 08. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना 

अनिवार्य होगा :- 

(i) संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र । 

(ii) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र । 

(iii) 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची की छायाप्रति । 

(iv) अर्हकारी परीक्षा आई.टी.आई. अंक सूची की छायाप्रति । 

(v) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है । 

(vi) छ.ग. राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति । 

(vii) आधार कार्ड की छाया प्रति । 

(viii) National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) T Registration Number. 09. आवेदन करने की अंतिम तिथि कंपनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में ( कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक ) जमा कर सकते है । अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा । 

10. आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप मे प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें :- 

कार्यालय - मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण )

विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

कोरबा पूर्व जिला कोरबा (छ.ग.) 495677 

11. अन्य नियम एवं शर्ते आप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (As amended in 1973, 1986 & 2014) के तथा समय-समय पर जारी संशोधनों के 

अधीन होगी । 

Haml 

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण ),

 पी.जी.टी.आई., छ.रा.वि. उत्पा.कं. मर्या., कोरबा (पूर्व ) 

 

अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 (Ads amended in 1973, 1986 & 2014 ) के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में अप्रेन्टिशिप हेतु आवेदन पत्र

( आवेदन पत्र में सभी जानकारी स्पष्ट अक्षरों मे भरें । जो जानकारी लागू नही उसे काट दें )

 

प्रति,

मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण )                                                               पासपोर्ट साईज का फोटो 

पी.जी.टी.आई. 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

कोरबा पूर्व ( छत्तीसगढ़ ) 

 

01. आवेदित अप्रेंटिसशिप : ग्रेज्युएट (तकनीकी / गैर तकनीकी) / डिप्लोमा / आई.टी.आई अप्रेंटिस 

02. NATS/NAPS Registration Number 

03. ब्रॉच / ट्रेड 

04. नाम (हिंदी में) 

( अंग्रेजी में ) 

05. पिता का नाम 

06. आधार कार्ड नम्बर 

07. जन्म तिथि 

( हाई स्कूल का प्रमाण पत्र संलग्न करें ) 

08. आयु 01.04.2023 को 

09. पत्र व्यवहार हेतु वर्तमान पता 

10. स्थाई पता ( पिन कोड सहित ) 

: -- दिनांक -------- --माह- 

-वर्ष ----- 

11. राष्ट्रीयता 

12. श्रेणी 

: अनारक्षित / अनु. जाति / अनु.जन. जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ई.डब्ल्यू. एस. (EWS) 

13. शैक्षणिक अर्हता (न्यूनतम योग्यता से शुरू करें ) : 

क. 

उर्तीर्ण परीक्षा का 

नाम 

बोर्ड / विश्वविद्यालय का 

उत्तीर्ण प्राप्तांक कुल 

प्रतिशत 

नाम 

वर्ष 

प्राप्तांक 

क्रमश...

14. क्या आप विवाहित है (हॉ / नहीं) 

15. फोन / मोबाईल नम्बर 

16. ई-मेल पता 

17. संलग्नो की सूची :..................... :................... :..................... :.................... :.................... 




आवेदक का पूर्ण हस्ताक्षर 

( नाम-----------------------------)


घोषणा 

मै ------------------------------------------------------------घोषणा करता/करती हॅू कि मैंने पूर्व मेअप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 ( amended in 1973, 1986 & 2014 ) के तहत अप्रेंटीस प्रशिक्षणप्राप्त नहीं किया / की हूँ । मै यह भी घोषणा भी करता / करती हूँ कि इस आवेदन मेदिये गये सभी विवरण मेरे सर्वोत्तम विश्वास एवं जानकारी के अनुसार सत्य पूर्ण एवंसही है एवं अप्रेंटिस प्रशिक्षण केलिए मै निर्धारित योग्यता रखता / रखती हूँ ।मुझे जानकारी है कि इसमे दी गई कोई भी जानकारी या सूचना गलत,असत्य या अपूर्ण पाये जाने परमेरा आवेदन बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द या निरस्त किया जा सकता है। 


दिनांक 

स्थान 

आवेदक का पूर्ण हस्ताक्षर 

( नाम-----------------------------) 

 

Tags